न्यू कुबेर अस्पताल के संचालक और चिकित्सक ने पीड़ित को दी धमकी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर I न्यू कुबेर हॉस्पिटल संचालक आरके यादव और डॉक्टर ज्ञानेंद्र पाल ने पीड़ित को दी फोन पर धमकी पीड़ित से फोन पर धमकी देते हुए कहा कि अगर ज्यादा कार्यवाही के लिए कही जाओगे तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा डॉक्टर ज्ञानेंद्र पाल ने फोन पर जोश में आकर बोला पीड़ित पिंटू वर्मा से की जो तुम्हारी पत्नी के ब्लड चढ़ाया गया था तुम बिना डोनर के नहीं ला पाते ये तो हम लोगों का सिस्टम है कि बिना डोनर के ब्लड का इंतजाम कर लेते हैजब पीड़ित ने डॉक्टर ज्ञानेंद्र पाल से पूछा कि आप कैसे बिना डोनर के ब्लड का इंतजाम कर लेते हैं तो बोला मेरे पास ब्लड डोनर होते हैएक सवाल यह भी उठता है कि जो डॉक्टर ज्ञानेंद्र पाल ब्लड डोनर की बात कर रहे हैं क्या उन लोगो की जांच की जाती है कि उन ब्लड डोनर का सही है या फिर कोई बीमारी तो नहीं है क्यों कि अक्सर ब्लड डोनर नशा आदि के चलते अपना ब्लड बेचते हैं न्यू कुबेर हॉस्पिटल संचालक आरके यादव और डॉक्टर ज्ञानेंद्र पाल कही ब्लड का फर्जीवाड़ा तो नहीं कर रहे हैं सवाल बनता है जब पीड़ित ने डॉक्टर ज्ञानेंद्र पाल से कहा कि आप लिख कर दे दो मै ब्लड डोनेड कर ब्लड का इंतजाम कर लूंगा तो इस पर डॉक्टर ज्ञानेंद्र पाल ने कहा कि तुम परेशान न हो मुझे आठ हजार रुपए दे दो में ब्लड का इंतजाम कर लूंगा मेरा सिस्टम है पीड़ित का आरोप है कि जो ब्लड मेरी पत्नी को डिलीवरी के बाद चढ़ाया गया था वो ब्लड या तो नकली था या फिर मेरी पत्नी के ब्लड ग्रुप का नहीं था जिसके चलते मेरी पत्नी की दोनों किडनी खराब हो गई है मेरी एक तीन साल की बेटी और नवजात शिशु है अगर मेरी पत्नी को कुछ हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा:पीड़ित पीड़ित ने शासन प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि न्यू कुबेर हॉस्पिटल संचालक आरके यादव और डॉक्टर ज्ञानेंद्र पाल के खिलाफ जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए पूरा मामला चकेरी थाना क्षेत्र स्थित न्यू कुबेर हॉस्पिटल का है |
|