अपार्टमेंट में शॉर्ट सर्किट लगी आग, जान बचाकर भागे लोग, दो महिलाओं को दमकल ने बचाया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र केशवपुरम में रविवार रात करीब एक बजे एक अपार्टमेंट के बेसमेंट में आग गई। धुआं उठते देख बगल में चाय की दुकान वाले ने सूचना दी। मुख्य गेट पर आग के गोले उठते देख अंदर के लोग किसी दूसरी बिल्डिंग में बने दूसरे गेट से बाहर भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, तीसरे फ्लोर पर दो महिलाएं बाहर नहीं निकल पाई। उन्हें फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।
आवास विकास केशवपुरम में केशवकुंज अपार्टमेंट चार मंजिल बना हुआ है। इसमें 14 परिवार रह रहे हैं। रविवार देर रात करीब एक बजे शॉर्ट सर्किट के चलते बेसमेंट में आग लग गई। धुआं उठता देख अपार्टमेंट के गार्ड लक्ष्मी मिश्र और बगल में चाय की दुकान वाले ने अपार्टमेंट के अंदर लोगों को सूचना दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद आग बुझाने का प्रयास किया। देखते ही देखते लपटें बिल्डिंग के ऊपर तक जाने लगी। आग की लपटों और धुएं के गुबार मुख्य द्वार भी बंद हो गया। दहशत का का ऐसा मंजर की लोग किसी तरह बगल वाली बिल्डिंग में बने दूसरे गेट से जान बचाकर भागे। करीब दो बजे फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। आग बुझाने में लग गई। वहीं तीसरे मंजिल पर विमला देवी कटियार (62) और मीरा कटियार (28) धुंध की वजह से सहम गई और नीचे आने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। फायर ब्रिगेड की टीम ने अंदर घुसकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।