खेरेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक, सुख- समृद्धि की कामना
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर I सावन मास के प्रथम सोमवार को पूरे देश में शिवालयों में हर हर बम की गूंज रही। श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का बेलपत्र, पुष्प, दूध, गंगा जल आदि से अभिषेक किया। वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से लगभग 45 किलोमीटर दूर शिवराजपुर कस्बे में गंगा तट से करीब 2 किलोमीटर पहले स्थित बाबा भोलेनाथ के खेरेश्वर महादेव मंदिर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हिंदू मान्यता और पुराणों के अनुसार खेरेश्वर महादेव मंदिर का सम्बन्ध महाभारत काल से है। ऐसी मान्यता है कि खेरेश्वर महादेव की स्थापना अश्वत्थामा के पिता गुरु द्रोण ने करी थीं। यहां आज भी ऐसी मान्यता है कि अश्वत्थामा भगवान श्रीकृष्ण द्वारा दिए गए श्राप से मुक्ति पाने के लिए आज भी खेरेश्वर महादेव की रोज पूजा करने रात्रि की किसी पहर में आते हैं। जिसको लेकर कई मीडिया चैनल्स ने कई स्टिंग ऑपरेशन भी किए हैं। जिसमें उन्हें प्रातः काल मंदिर का पट खोले जाने पर कुछ न कुछ असमान्य रूप से घटित हुआ मिला है। कभी शिवलिंग पर पुष्प, चावल या शिवलिंग का जलाभिषेक किया हुआ मिला है। यही कारण कि शिवराजपुर का खेरेश्वर महादेव मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का एक बड़ा केंद्र बना हुआ है। सावन के पहले सोमवार को यहां श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। भक्तों ने खेरेश्वर घाट पर गंगा स्नान करने के पश्चात खेरेश्वर महादेव का गंगा जल से जलाभिषेक किया। देर शाम कानपुर के फूलबाग में स्थित आयुध उपस्कर निर्माणी से किला मजदूर यूनियन के महामंत्री समीर बाजपेई साथियों के साथ खेरेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने साथियों के साथ खेरेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर उनकी पूजा -अर्चना करी। इस दौरान उन्होंने खेरेश्वर महादेव से सभी की सुख- समृद्धि की कामना करी। पूजा- अर्चना के बाद महामंत्री समीर बाजपेई ने साथियों संग मंदिर के महंत कमलेश गिरी उर्फ कल्लू बाबा से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया और उनकी कुशलक्षेप पूछी। इस दौरान महामंत्री समीर बाजपेई ने कहा कि खेरेश्वर मंदिर का इतिहास पांच हजार साल पुराना है। यहां सच्चे मन से आने वाले हर भक्त की खेरेश्वर महादेव मनोकामना पूर्ण करते हैं। सच में यहां किसी दैवीय शक्ति की अनुभूति होती है। उन्होंने मांग करी कि यूपी सरकार को खेरेश्वर महादेव मंदिर का व्यापक स्तर पर सुंदरीकरण करना चाहिए। इस दौरान महामंत्री समीर बाजपेई के साथ पूर्व प्रचार मंत्री हरीशचंद्र, जयप्रकाश शर्मा आदि रहे।
|