धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, चारपाई पर खून से लथपथ शव, जांच शुरू
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। बिधनू में रमईपुर के मजरे घाटूखेड़ा गांव में दूध व्यापारी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। रविवार रात युवक घर के सामने प्लॉट में बने पशु बाड़े में सोने गया था। सोमवार सुबह परिजनों के पहुंचने पर खून से सना शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। रमईपुर के मजरे घाटूखेडा निवासी अवनीश यादव (25) उर्फ काकुन दूध का व्यापार करता था। परिवार में मां माया और तीन भाई हैं। पिता अतर सिंह की मौत कई वर्ष पहले हो चुकी है। रविवार रात अवनीश घर के सामने खाली प्लॉट में बने पशु बाड़े में सोने गया था। सोमवार सुबह खून से सना अवनीश का शव चारपाई में पड़ा हुआ मिला। उसकी हत्या गर्दन में धारदार हथियार से कई वार कर की गई है। सूचना पर पुलिस फोर्स के पहुंचे एडीसीपी, एसीपी घाटमपुर ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य इकठ्ठा किए। परिजनों के मुताबिक, अवनीश नशे का आदी था और गांव में कई लोगों से उसकी कहासुनी हुआ करती थी। दो दिन पहले गांव के ही एक युवक से अवनीश का विवाद हुआ था। वहीं पुलिस को हत्या में आशनाई का एंगल भी लग रहा है।वारदात की जांच के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। सर्विलांस सेल के जरिए संदिग्ध नंबरों की कॉल डिटेल निकाली जा रही है। कई संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
- योगेश कुमार एडीसीपी साउथ