खेत पैमाइश के दौरान लेखपाल को किसान ने पीटा
U-लेखपालों का हंगामा गिरफ्तारी की मांग
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर में भीतरगांव विकास खंड के फैजुल्लापुर गांव में खेत की पैमाइश करने पहुंचे एक राजस्व लेखपाल पर किसान ने लाठियों से हमला कर दिया। किसान ने लेखपाल को खेत में गिरा-गिराकर पीटा, जिससे वह घायल हो गए। इस घटना की जानकारी जैसे ही नरवल तहसील पहुंची, तो राजस्व लेखपालों में भारी आक्रोश फैल गया।
सभी लेखपाल एकजुट होकर साढ़ थाना पहुंचे और आरोपी किसान की तत्काल गिरफ्तारी और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लेखपालों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए तनाव का माहौल बना हुआ है। लेखपालों ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वे शांत नहीं होंगे।