पुलिस ने किया लूट का खुलासा दबोचे गए 4 शातिर लुटेरे
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर I 11 जुलाई को निवादा गांव के संकेत त्रिपाठी के साथ हुई थी लूट की घटना. नगद रुपए,एटीएम कार्ड, मोबाइल और कीमती सामान लूट कर लुटेरे हुए थे फरार. संकेत त्रिपाठी ने रावतपुर चौराहे से की थी वैगनआर बुक.चारों लुटेरे थे कार में सवार शिवली रोड पर दिया था लूट को अंजाम पुलिस ने चारों आरोपियों को धर दबोचा पुलिस ने वारदात में शामिल कार और लूटा हुआ सामान किया बरामद.पकड़े गए लुटेरे अभिषेक,उत्कर्ष,दिनेश, श्रेयश हैं.एडीसीपी कपिल देव सिंह ने बताया, दो लुटेरों पर पहले से कई मुकदमें दर्ज़। और दो की ये पहली वारदात चारों अभियुक्तों को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है सलाखों के पीछे |
|