ऑपरेशन सिंदूर के शौर्य को समर्पित सेना-11 और सांसद-11 मैच आज
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद कानपुर में सेना के शौर्य को समर्पित सेना-11 और सांसद-11 के बीच मैच खेला जा रहा है। रविवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले इस आयोजन में प्रदेश के कई बड़े नेता शामिल होंगे। बतौर मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या शामिल होंगे।
शनिवार को मैच को लेकर सांसद रमेश अवस्थी और पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ग्रीनपार्क में ऑपरेशन सिंदूर कप ट्रॉफी का अनावरण किया। ट्रॉफी में ब्रह्मोस मिसाइल का मॉडल भी लगाया गया है। सेना-11 में प्रदेश के कई बड़े अधिकारी भी रहेंगे। इसके अलावा सांसद-11 में सांसदों के अलावा मंत्रियों व पूर्व विधायकों को भी शामिल किया गया है। मैच 6:30 बजे से यह टी-20 मुकाबला शुरू होगा। लगभग 20 हजार दर्शक ग्रीनपार्क स्टेडियम में इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनेंगे। जहां तिरंगे की छांव में देशभक्ति का उत्सव मनाया जाएगा। पहली पारी के बाद भारतीय सेना का मशहूर बैंड देशभक्ति से ओतप्रोत गीत-संगीत की प्रस्तुति देगा। आयोजन के दौरान समाज सेवा और उत्कृष्ट योगदान के लिए 25 विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा। सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर कप 2025 कोई साधारण क्रिकेट मैच नहीं है। यह भारतीय सेना के जांबाजों को सम्मानित करने और देशवासियों में देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित करने का एक अनूठा मंच है। मैदान पर एक ओर नीति-निर्माता सांसद होंगे, तो दूसरी ओर देश की रक्षा करने वाले सेना के नायक होंगे।