जिलाधिकारी ने लायन्स बाल विद्या मंदिर विद्यालय में बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा प्रातः 8ः30 बजे लायन्स बाल विद्या मंदिर पहुंचकर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य द्वारा जिलाधिकारी को बैज लगाकर स्वागत व शील्ड एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन आता है। अनुशासन से जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि खेलों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। जिससे देश, राज्य व जनपद का नाम रोशन हो सके। उन्होंने कहा कि सभी लोग राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी बच्चे एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाऐं, जिससे पर्यावरण को संरक्षित रखा जा सके। जिससे सभी को प्रदूषण मुक्त वातावरण प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान सभी से अपील करते हुये कहा कि विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश बनाने में अपने अपने सुझाव दें। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापक/अध्यापिकाऐं, खिलाड़ी सहित अन्य उपस्थित रहे।