विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और महापौर करेंगे मैच का उद्घाटन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।ग्रीनपार्क में मैच को लेकर दशकों में काफी उत्साह है। मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा, लेकिन दर्शकों की एंट्री 11:30 बजे से शुरू हो जाएगी। यह जानकारी टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।उन्होंने बताया कि मैच का उद्घाटन करीब 1 बजे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और महापौर प्रमिला पांडेय द्वारा किया जाएगा। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के बनने के बाद कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम को एक के बाद एक तीन रणजी मुकाबले भी मिले हैं, जो की कानपुर के लिए बड़े गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हर्षित राणा, रेहान पराग जैसे बड़े खिलाड़ी आ रहे हैं, जो मैच का उत्साह और रोमांच बढ़ाएंगे।
भारत ए के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में सोमवार को जमकर अभ्यास किया। टीम के कोच टिम पेन ने खिलाड़ियों को फिटनेस और तकनीक दोनों पर विशेष रूप से तैयार किया।