ईपीएफओके लेखा अधिकारी अंतर्राष्ट्रीय (पैरा) क्लब क्रिकेट के बने कप्तान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। ई.पी.एफ.ओ. क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर में लेखा अधिकारी के पद पर कार्यरत राहुल गुप्ता को अंतर्राष्ट्रीय क्लब क्रिकेट चैंपियनशिप 2025 में पैरा क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। यह टूर्नामेंट 13 से 17 नवंबर 2025 तक श्रीलंका के कोलंबो स्थित स्काई स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।
राहुल गुप्ता ने बताया कि देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय चयन शिविर में उनका प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा और उनके असाधारण कौशल और नेतृत्व क्षमता के आधार पर उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वह 11 और 12 नवंबर 2025 को चेन्नई में आयोजित होने वाले अंतिम अनिवार्य कोचिंग शिविर में शामिल होंगे। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर राहुल गुप्ता की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ।