ग्रीन पार्क में बारिश बनी रोड़ा, दर्शकों का इंतजार बढ़ा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। ग्रीन पार्क स्टेडियम में मंगलवार को होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया ए वनडे मैच की शुरुआत पर बारिश ने ब्रेक लगा दिया। दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले का टॉस तक नहीं हो पाया है। दोनों टीमें ड्रेसिंग रूम में बैठी हैं और पवेलियन में मौजूद हजारों दर्शक आसमान की ओर टकटकी लगाए बादलों के छंटने का इंतजार कर रहे हैं।
आठ साल बाद वनडे की मेजबानी कर रहे ग्रीन पार्क में तैयारियां पिछले पंद्रह दिनों से युद्ध स्तर पर चल रही थीं। पिछले साल भारत-बांग्लादेश टेस्ट के दौरान ढाई दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ा था। उस अनुभव से सबक लेते हुए इस बार 27 सितम्बर से ही सौ ग्राउंड्समैन मैदान पर कवर्स डालने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया ए की टीमें दोपहर 12 बजे ही स्टेडियम पहुंचकर अभ्यास में जुट गई थीं। बाहर दर्शकों की लंबी कतारें टिकट लेकर एंट्री का इंतजार कर रही थीं। लेकिन 12.30 बजे अचानक शुरू हुई तेज बारिश ने पूरे मैदान को तर-बतर कर दिया। आसमान में छाए काले बादलों को देखकर लग रहा है कि मैच शुरू होने में अभी और देर हो सकती है।