अस्पताल में आवागमन मार्ग बाधामुक्त रखे :- लखन शुक्ला
-अग्नि सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन विषयक पर की गई माॅक ड्रिल |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।शासन के निर्देशानुसार बिरहाना रोड स्थित केपीएम अस्पताल में जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण एवं फायर सर्विस कानपूर नगर के संयुक्त तत्वाधान में अग्नि सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन विषयक मॉक ड्रिल की गई ड्रिल में आपदा प्रबंधन के मुख्य प्रशिक्षक लखन शुक्ला व एफएसओ लाटूश रोड कैलाश चंद्रा फायर स्टेशन लाटूश रोड की टीम की उपस्थिति में ड्रिल सम्पादित हुई घटना नियंत्रण अधिकारी डॉ आर सी यादव सीएमएस रहे सामन्य रूप से अस्पताल में ओपीडी चल रही थी अचानक वर्ड ब्वाय चंदन ने देखा इमरजेंसी के पास पैनल से धुआँ अनिल ने आग आग शोर किया नीरज, नवनीत, शाहिद खान, तेज प्रकाश फायर सिलेंडर एबीसी चलाया इलेक्ट्रिशयन बउवा ने लाइन कट किया अस्पताल आपदा प्रबंधन टीम त्वरित कारवाही करते हुए भर्ती मरीजों को पास की बिल्डिंग कल्पना प्लाजा में शिफ्ट किया चिकित्स्कों व पैरामिडिकल स्टाफ की एक टीम वहां मरीजों की मदद में लगी अस्पताल मैनेजर खुश्बू चतुर्वेदी ने बताया अस्पताल में भर्ती सभी मरीज सुरक्षित है लखन शुक्ला व फायर ब्रिगेड के अशोक मिश्रा ने बताया आज मॉक ड्रिल के माध्यम से अस्पताल के चिकित्स्कों व स्टाफ कर्मचारियों को अस्पताल आपदा प्रबंधन योजना के तहत अग्नि आपदा के दौरान अस्पताल के मरीजों सनसाधनो आदि की सुरक्षा कैसे करनी है अस्पताल में लगे सुरक्षा उपकरणों की समय समय पर जाँच करना तथा मॉक ड्रिल के द्वारा उपकरणों की क्रियाशीलता पता चलती है सीएमएस आर सी यादव ने बताया अस्पताल में आपदा प्रबंधन अग्निसुरक्षा साइड सेफ्टी क्राउड मैनेजमेंट रखरखाव आदि की विशेष जानकारी दी गई। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधक खुशबू, वरिष्ट हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए के शुक्ला डॉक्टर शैलेंद्र सिंह डॉक्टर डी एस चौहान डॉ. आर. जायसवाल, डॉ. पूनम श्रीवास, डॉ. डीके श्रीवास्तव हॉस्पिटल पैरामेडिकल स्टाफ चिकित्सा व अस्पताल के सभी कर्मचारी मरीजों के तिमिरदार आदि रहे