सिविल लाइंस में जल भराव की समस्या पर महापौर ने की प्रेस कांफ्रेंस
U- कार्य के इस्टीमेट 92.24 लाख की स्वीकृति 15वें वित्त आयोग से समिति अध्यक्ष के नाते दे दी गई:प्रमिला
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। गुरुवार को अपराह्न नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में अम्बा नर्सिंग होम के पास हो रहे जल भराव की समस्या के सम्बन्ध में प्रेस कान्फ्रेस आयोजित की गयी।सिविल लाइन्स स्थित अम्बा नर्सिंग होम के सामने सीवर लाइन ओवर फ्लो की समस्या नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत नालों के आई एण्ड डी प्रोजेक्ट के बाद से लगभग चार वर्षो से जल भराव होता है जिसका गन्दा पानी वीआईपी रोड पर भी आता है जिसके कारण जनता को कठिनाई का सामना तथा रोड क्षतिग्रस्त होती रहती है जिसका संज्ञान उच्चाधिकारियों द्वाारा लिया जाता रहा है। उक्त समस्या के सम्बंध में महापौर तथा नगर आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जलकल विभाग के अभियन्ताओं द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमे संज्ञान में आया कि अम्बा हास्पिटल के पास पम्पिंग स्टेशनों की 1600 एमएम व्यास की राईजिंग मेन लाइन को एक स्थान पर दो भाग में लगभग 800-800 एमएम व्यास की पाइप की पाइप को उठाकर पुनः 1600 एमएम व्यास की राईजिंग मेन लाइन में जोड़ दिया गया था। परियोजना प्रबन्धक, गंगा प्रदूषण नियत्रण इकाई, उप्र जल निगम (ग्रामीण) के द्वारा अवगत कराया गया कि स्थल पर जेएनएनयूआरएम कार्यक्रम के अन्तर्गत 1600 एमएम व्यास की आरसीसी सीवर लाइन बिछायी गयी थी। बिछायी गयी सीवर लाइन अम्बा नर्सिग होम के सामने म्योर मिल नाले को जेएनएनयूआरएम कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2012 में क्रास नही किया गया था जिस कारण इस स्थान पर सीवर लाइन में गैप था। सीसामऊ नाले पर वर्ष 2019 में एसपीएस के निर्माण के समय सीसामऊ नाला के सीवेज का उत्प्रवाह उक्त लाइन के माध्यम से जाजमऊ प्रेषित किया जाना था। उक्त सीवर लाइन में गैप होने के कारण सीवेज को जाजमऊ प्रेषित किया जाना सम्भव नही हो पा रहा था। उक्त स्थल पर अर्धकुम्भ 2019 के दृष्टिग्त उक्त सीवर लाइन को क्रियाशील किये जाने हेतु 800 एमएम व्यास की 02 नग सीवर लाइन तथा 450 एमएम व्यास 1 नग सीवर लाइन बिछाकर तत्समय उक्त सीवर लाइन को क्रियशील कर दिया गया था। चूंकि वर्तमान में सीवेज का उत्प्रवाह अत्यधिक होने के कारण पीक आवर्स में 800 एमएम व्यास की दो नग तथा 450 एमएम व्यास की 1 नग पाइप उक्त सीवेज उत्प्रवाह को ले जाने में सक्षम नहीं है, जिसके समाधान हेतु 1600 एमएम व्यास की आरसीसी चैनल का निर्माण किये जाने की आवश्यकता है। कार्य की अनुमानित लागत धनराशि रू0 92.24 लाख का प्राक्कलन धनावंटन हेतु प्रस्तुत किया गया है।
अम्बा नर्सिंग के पास व्याप्त जल भराव की समस्या के समाधान का दायित्व नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत नालों की टेपिंग तथा एसपीएस, एसटीपी का कार्य देख रही कार्यदायी संस्था उप्र जल निग्म (ग्रामीण) का है परन्तु समस्या गम्भीर है और शहर की जनता को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है जिसको दृष्टिग्त रखते हुये नगर निगम द्वारा इस कार्य को ठीक कराने हेतु निर्णय लिया गया है। उप्र जल निगम (ग्रामीण) द्वारा कार्य के इस्टीमेट धनराशि रू 92.24 लाख की स्वीकृति 15वें वित्त आयोग से समिति अध्यक्ष होने के नाते मेरे द्वारा दे दी गई है। इस कार्य को शीघ्र ही कराने के भी निर्देश निर्गत किये गये है जिससे कि अम्बा नर्सिंग होम के आस-पास के क्षे़त्रो मे होने वाले जल भराव की समस्या का स्थायी समाधान हो जाये।