"गली क्रिकेट" से पुलिस-जन संवाद को नया आयाम |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस आयुक्त कानपुर नगर अखिल कुमार के निर्देशन में मैत्रीपूर्ण एवं कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने हेतु एक प्रेरणादायक पहल के अंतर्गत थाना चमनगंज एवं थाना गुजैनी क्षेत्र में "गली क्रिकेट मैच" का आयोजन किया गया। इस अनूठे आयोजन में पुलिस कर्मियों व आम नागरिकों के बीच खेल के माध्यम से आपसी संवाद और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित किया गया।
मैच 1- में पुलिस टीम में पुलिस आयुक्त के साथ डीसीपी सेन्ट्रल दिनेश कुमार त्रिपाठी,डीसीपी मुख्यालय/क्राइम एस0एम0 कासिम आबिदी, एडिशनल डीसीपी राजेश श्रीवास्तव, एसीपी मंजय सिंह, थाना चमनगंज एसएचओ थाना सिसामऊ एसओ सहित कई पुलिस कर्मियों ने भाग लिया।
मैच 2- में पुलिस टीम में एसीपी नौबस्ता चित्रांशु गौतम के साथ एसओ गुजैनी व स्थानीय पुलिस कर्मीयो ने भाग लिया। डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी और एडीसीपी महेश कुमार ने टीमों का उत्साह वर्धन किया।