पर्यटकों में डर का माहौल, 5000 यात्रियों ने रद्द कराई टिकट
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। पहलगाम हमले के बाद करीब पांच हजार लोगों ने जम्मू-कश्मीर जाने के लिए ट्रेन की टिकट रद्द करा दी है। इनमें तीन को छोड़कर बाकी ने ऑनलाइन टिकट कराई थी। इधर, आतंकी हमले के बाद बुधवार को सेंट्रल व गोविंदपुरी स्टेशन पर सतर्कता बरती जा रही है। जीआरपी व आरपीएफ के जवान गश्त करते रहे। ट्रेनों में भी चेकिंग बढ़ा दी गई है। जम्मू रूट की प्रमुख ट्रेन जम्मू तवी एक्सप्रेस है।माता वैष्णो देवी धाम के लिए चलने वाली इस ट्रेन से ज्यादातर लोग यात्रा करते हैं। पहलगाम में आतंकी घटना के बाद वहां से लौटने वालों में दहशत का माहौल है। इसे देखकर जम्मू कश्मीर जाने वाले शहर और आसपास के लोग टिकट रद्द करा रहे हैं। बुधवार को करीब 40 यात्री आरक्षित टिकट बुकिंग काउंटर पर पहुंचे और टिकट निरस्त कराए। कानपुर सेंट्रल, गोविंदपुरी समेत आसपास के स्टेशनों से करीब पांच टिकट रद्द कराए गए हैं। आतंकी हमले के बाद जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्री घट गए हैं। शहर के लोग अब हालात ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। लोग मई व जून की यात्राएं रद्द कर दूसरे क्षेत्रों की टिकट बुक करा रहे हैं। टिकट रद्द कराने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
केशवनगर के देवेश, नौबस्ता के राजेंद्र व बर्रा निवासी देवेंद्र की 28 मई को कानपुर सेंट्रल-जम्मू तवी एक्सप्रेस से श्रीनगर, पहलगाम जाने की तैयारी की थी, लेकिन आतंकी घटना के इन्होंने टिकट रद्द करा दी है। अब गर्मी की छुट्टी में नैनीताल, हरिद्वार जाने की तैयारी में हैं।
इसमें करीब 40 फीसदी परिवार श्रीनगर जाते हैं। अन्य 60 फीसदी पूरे देश और विदेश की यात्रा करते हैं। ट्रैवल एजेंसी के संचालक लकी अरोड़ा ने बताया कि इस घटना का असर व्यवसाय पर पड़ा है। नई बुकिंग रुक गई हैं। आशंका जताई कि इसका असर पर्यटन सीजन पर पड़ सकता है। बताया कि जिन परिवारों ने यात्रा रद्द कराई है, उनका कहना है कि वह आतंकी घटना से सदमे में हैं। ऐसे में कश्मीर की यात्रा करके खतरा मोल नहीं ले सकते।
अभी ट्रेनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। जम्मू क्षेत्र की ट्रेनें सामान्य रूप से चलाई जा रही हैं। हालांकि सुरक्षा जवान सतर्क हैं।
-आशुतोष सिंह, डिप्टी सीटीएम