गंगा टास्क फोर्स ने विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में चलाया जागरूकता अभियान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | भारतीय सेना की 137 सी ई टी एफ टी ए बटालियन 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स ने रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज बिठूर, कानपुर में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में जागरूकता अभियान चलाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वैभव राठौर सीईओ रिवैप इंडिया फाउंडेशन और जितेंद्र मिश्रा अध्यक्ष रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज बिठूर उपस्थित रहे। इस अवसर पर गंगा टास्क फोर्स के कानपुर स्थित कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रफुल्लित कुमार वर्मा ने रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाने वाला विश्व पृथ्वी दिवस एक वैश्विक कार्यक्रम है। इस वर्ष 2025 में विश्व पृथ्वी दिवस की थीम "हमारी शक्ति हमारा ग्रह" है। यह दिन हमारे ग्रह द्वारा जीवन को बनाए रखने और पर्यावरण को बढ़ावा देने की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है पृथ्वी को प्राकृतिक आपदाओं से बचाना और रहने के लिए तथा जीवित रहने के लिए बेहतर स्थान प्रदान करना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। इस दिन का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना संरक्षण प्रयासों को प्रोत्साहित करना और लोगों को पृथ्वी की रक्षा के लिए एकजुट करना है। हमें वनों की कटाई, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर गंगा टास्क फोर्स के जवानों ने छात्र-छात्राओं को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई और पौधे वितरित किए।
|