नवनियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
*अब हम सबको अपने कार्य की जवाबदेही देनी होगी: विवेक नारायण मिश्रा
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज : तिर्वा क्रॉसिंग के समीप हरीशरणम गेस्ट हाउस के सामने शकुंतला मोटर्स के शोरूम में शहर कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष और शहर अध्यक्ष का स्वागत और पदभार ग्रहण समारोह बड़े धूमधाम से हुआ ।नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाक़िर हुसैन एडवोकेट ने कहा कि पार्टी ने जो मुझे कन्नौज की जिम्मेदारी दी है उसे में कांग्रेस को बढ़ाने में तन मन धन से लग कर अपने सभी वरिष्ठ साथियों व पुराने कांग्रेसियों के घर घर जाकर उनका सहयोग लूंगा और कांग्रेस को मजबूत करने के लिये यदि मेरे खून की भी ज़रूरत पड़ी तो दूंगा,और जिले को बूथ स्तर तक मज़बूत करूँगा और तीनों विधानसभा में पार्टी को इतना मजबूत करूँगा कि विधानसभा में सीटें जीत सकें। प्रदेश में 2027 के चुनाव में स्थिति दिख रही है कि कांग्रेस की सरकार बने,हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी और राहुल जी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने उन्हें कार्यभार सौंपा,इस मौके पर उन्होंने कहा मुझे जब भी नये जिलाध्यक्ष कहीं भी बुलाएंगे मैं कांग्रेस को मज़बूत करूँगा,पूर्व जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने कहा कांग्रेस में युवाओं को मौका देकर कांग्रेस हाईकमान ने अच्छा काम किया है,प्रदेश के सभी युवा जिलाध्यक्ष बनने पर कांग्रेस में एक नई जान आ गयी है।अन्य वक्ताओं में पूर्व जिलाध्यक्ष अकरम जमील,पुष्पेंद्र पाण्डेय,घनश्याम यादव,रीना सिंह,आशु जमील सहित अन्य नेताओं ने कांग्रेस को मजबूत करने के लिये अपनी बात कही,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ नेता विवेक नारायण मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा अब सबको अपने कार्य की जबाब देही देनी होगी,जिसे हाईकमान को बताया जाएगा,कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश सचिव आमिर और आज़ाद समाज पार्टी से कई नेता आज कांग्रेस की सदस्यता ली। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश तिवारी ने किया। कार्यक्रम में शामिल फैशल एडवोकेट,रोहित त्रिवेदी, पारुल त्रिपाठी,अम्बुज शुक्ला,सत्य प्रकाश शर्मा,राजीव श्रीवास्तव, लियाकत अली,कमरुद्दीन,मोहम्मद वासिफ़,सरफ़राज़ हुसैन,आरिफ खान,विकास मिश्रा, शिवम मिश्रा, निशिकांत मिश्रा,आमिर एडवोके छुट्टन नंबरदार ,सलमान खान,हसीब,शीबू,शाकिब,मोहिद अरीब ,उज़्ज़ाम,सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुये।