सपा सांसद व दलितों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए दिया ज्ञापन
*सत्ता का संरक्षण प्राप्त करणी सेना वास्तव में बाबा की गुंडा सेना : अरविंद यादव
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: आजाद हिंदुस्तान में जनता द्वारा चुने गए सांसद व दलित समाज पर करणी सेना द्वारा लगातार हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच कर राष्ट्रपति तो संबोधित करते हुए 5 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से एडीएम आशीष कुमार का सौंपते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में दलित समाज पर लगातार हो रहे अत्याचार और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर करणी सेना द्वारा किए गए हमले के विरोध में समाजवादी पार्टी कन्नौज इकाई ने ज़ोरदार प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। यह ज्ञापन प्रदेश में बढ़ रही तानाशाही, दलित विरोधी रवैये और विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने की साजिशों के विरोध में दिया गया है। छिबरामऊ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव ने बताया कि लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव लोगों पर सरकार के संरक्षण में करणी सेना द्वारा हमला हो रहा है अगर सरकार इन पर तुरंत कार्रवाई नहीं करती है तो समाजवादी सिपाही सड़कों पर उतरने को लेकर तैयार हैं इसकी जिम्मेदारी सरकार पर होगी यह सिर्फ अभी सांकेतिक धरना प्रदर्शन है समय रहते सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो समाजवादी हर तरह से दलित समाज और पीडीए के साथ खड़ा हुआ है। जिस प्रकार भाजपा की फासीवादी राजनीति का प्रमाण है की सपा नेताओं और दलित समाज के लौगो पर केंद्र व राज्य की सरकार द्वारा संरक्षण प्राप्त करणी सेना हमला कर रही है।जिलाध्यक्ष कलीम खान के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे। कलीम खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने संविधान और लोकतंत्र को ताक पर रख दिया है। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमला सिर्फ़ एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरी दलित बिरादरी और सामाजिक न्याय की भावना पर हमला है। भाजपा सरकार की मनुवादी मानसिकता अब साफ तौर पर सामने आ चुकी है। विधानसभा अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह व यश कुमार दोहरे ने कहा कि दलित समाज और भाजपा की जातिवादी और तानाशाही नीतियों को बर्दाश्त नहीं करेगा यह हमला समाजवादी विचारधारा पर है हम इसके विरुद्ध जन आंदोलन चलाएंगे।जिसमें सपाइयों ने मांग की कि पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर हुए हमले की जांच कराई जाए और दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया जाए। उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाए। इसके अलावा पार्टी मुखिया अखिलेश यादव को एनएसजी सुरक्षा प्रदान की जाए। दलितों के अत्याचार पर अंकुश लगाने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। प्रदेश सरकार की सामंती मानसिकता के खिलाफ राष्ट्रपति हस्तक्षेप करें। इसके अलावा दलित समाज के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।यहां सपा नेत्री सुनैना चौहान ने कहा कि दलित सांसद रामजी लाल सुमन पर करणी सेना ने हमला किया। ये करणी सेना नहीं बल्कि बाबा की गुंडा सेना है। यदि दोबारा इस तरह का हमला गुंडा देना ने किया तो सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी मुखिया के आदेश का इंतजार भी नहीं करना। सड़कों पर उतर कर हम सब आंदोलन करेंगे।समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन एवं सलोवा जिलाध्यक्ष अंशू पाल ने कहाभाजपा सरकार द्वारा सामाजिक न्याय, लोकतंत्र और संवैधानिक अधिकारों को कुचलने की जो कोशिशें की जा रही हैं, उसके विरुद्ध पार्टी सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी। यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई और मांगें पूरी नहीं की गईं, तो पूरे प्रदेश में आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।इस मौके पर जिला अध्यक्ष सलीम खान, पूर्व विधायक अरविंद यादव छिबरामऊ, तिर्वा विधानसभा अध्यक्ष शरद यादव ,छिबरामऊ विधानसभा अध्यक्ष उमेश पाल ,जिला पंचायत सदस्य श्याम सिंह यादव,शशिमा दोहरे, कोषाध्यक्ष राजू यादव ,अंगूरी दहाड़िया, नगर अध्यक्ष, मुस्ते हसन, हसीव हसन, राम शंकर लोधी,कंचन कनौजिया विवेक पाल,तुफैल अहमद, लोहिया वाणी जिला अध्यक्ष अंशु पाल, जयकुमार तिवारी उर्फ वऊअन , पूर्व प्रसाद अध्यक्ष कैश खां, तुफैल अहमद, सत्येंद्र दोहरे सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रही।