मुख्य मण्डल प्रभारी ने सेक्टर एवं बूथ गठन के लिए दिए निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | बहुजन समाज पार्टी तत्वाधान में मण्डल कार्यालय में बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नौशाद अली पूर्व एमएससी मुख्य मण्डल प्रभारी कानपुर सूरज सिंह जाटव मुख्य मण्डल प्रभारी कानपुर मण्डल प्रभारी कानपुर मण्डल व अनिल पाल मण्डल प्रभारी द्वारा सेक्टर व बूथ कमेटी को गठन को संबंध में दिशानिर्देश दिये गये साथ ही सतीश कुरील एडवोकेट को कार्यकारिणी सदस्य कानपुर बनाয়া गया। जिसमें सभी जिले को जिला प्रभारी व सभी जिलाध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष म सेक्टर व बूथ के पदाधिकारी के साथ-साथ जिला संयोजक ओबीसी भाईचारा हरि नारायण कुशवाहा रामशंकर अनूप गौतम दीप सिंह, रमेश कमल बबलू चौधरी मोहित कठेरिया दीपक गौतम की सूरज गौतम जती गौतम हरिण ब्रह्मा की सजीवन कुरील, बी लाखन लाल कुरील सुशील गौतत विपिन भारती, विजय राना, पन्नालाल जायसवार, जोग प्रकाश कठरिया पूर्व जिलाध्यक्ष राम आसरे कुरील ओमप्रकाश प्रजापति आदि संग उपस्थित रहे। जिसकी अध्यक्षता कुलदीप कुमार गौतम ने की |
|