कांग्रेस पार्टी छोड़कर थामा बसपा का दामन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बहन कुमारी मायावती के नई दिल्ली स्थित आवास पर कैप्टन इंदर सिंह पाल ने बहन जी का आशीर्वाद लिया एवं बसपा मे हुए शामिल पार्टी में जनाधार बढ़ाने को लेकर पिछड़े वर्ग को बसपा में जोड़ने का अभियान,पिछड़े वर्ग के नेता के रूप में पार्टी को मिली बड़ी कामयाबी साथ में मौजूद रहे नौशाद अली पूर्व एमएलसी, मुख्य मंडल प्रभारी कानपुर मंडल, सूरज सिंह जाटव मुख्य मंडल प्रभारी कानपुर मंडल, जीतेन्द्र संखवार मुख्य मंडल प्रभारी कानपुर मंडल, उदय पाल जिला संयोजक भाईचारा, रामशंकर कुरील जिला संयोजक भाईचारा कानपुर नगर, कुलदीप एडवोकेट जिला अध्यक्ष कानपुर नगर, रामनारायण निषाद पूर्व प्रत्याशी महापौर कानपुर नगर, अखिलेश पाल विधानसभा प्रभारी, धर्मेंद्र सचान पूर्व विधानसभा प्रभारी भोगनीपुर,शालिनी गौतम इत्यादि बसपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
|