सांसद प्रकरण पर सपाइयों ने शांति पूर्वक धरना देकर राष्ट्रपति को सम्बोधित सौंपा ज्ञापन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नवीन मार्केट परेड में जिलाध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला के नेतृत्व में हाल ही में समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन को निरन्तर जान से मारने की धमकी दिए जाने और उनके आवास पर हमला किए जाने और गत 27 अप्रैल 2025 को बुलंदशहर जाते समय अलीगढ़ में उनके काफिले पर अराजकतत्वों द्वारा जानलेवा हमला किया गया है जिससे काफिले की कई गाड़ियां लड़कर क्षतिग्रस्त हो गईं थीं और कई लोगों को गम्भीर चोटें भी आईं हैं। ऐसी अराजकता वाली करणी सेना के अपराधियों के विरुद्ध प्रशासन तथा सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इससे स्पष्ट है कि उन्हें सरकार का खुला अपराधिक घटनाएं करने का व विपक्षी दलों के नेताओं के साथ दुर्व्यवहार करने का खुला आदेश सरकार से प्राप्त है। इससे सरकार की दलित विरोधी मानसिकता स्पष्ट उजागर हो रही है। सरकार अपनी असफलता को छिपाने के लिए हर पहलू पर विपक्ष को दोषी ठहराकर झूठी वाहवाही लूटने की होड़ लगाकर झूठा प्रचार प्रसार कर जनता को गुमराह कर रही है। इस प्रकार रामजीलाल सुमन पर कायराना हमला करने पर अराजकतत्वों के खिलाफ़ कठोर कार्रवाही करने की मांग को लेकर शांतिपूर्वक धरना देकर विरोध स्वरूप जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि तत्काल प्रदेश की कानून व्यवस्था के जिम्मेदार लोगों के प्रति जवाबदेही करते हुए जनमानस की सुरक्षा व अराजकतत्वों के बढ़ते हुए मनसूबों पर नियंत्रण करने की कार्यवाही की जाए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मुनीन्द्र शुक्ला (पूर्व विधायक), राजा राम पाल पूर्व सांसद , सतीश निगम पूर्व विधायक,निर्भय सिंह यादव,जितेन्द्र कटियार, मगन सिंह भदौरिया, हरी कुशवाह, रघुनाथ सिंह, साहिर हुसैन, योगेश कुशवाह, अरविन्द सिंह लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव,श्याम सुन्दर सिंह, शैलेन्द्र सिंह,विकास कटियार, किशन लाल गौतम,नरेन्द्र सिंह, सुरेश गुप्ता, अनिल सोनकर वारसी, आर के सिंह, सोमवती शंखवार,रणधीर सिंह, साधू यादव, फतेहबहादुर गिल, योगेश वर्मा पूर्व पार्षद,अर्चना रावल, आशा सिंह, शरद यादव, दिनेश सिंह, उमेश यादव,सर्वेश यादव, राजेश सरस, अजीत सिंह, रज्जन पासी,धीरेन्द्र सिंह, चंद्रिका पासी, सुनील मांझी, रमाकांत पासवान, अभय पुरी, वासिक सिद्दीकी, यामीन खान, डॉ रमेश कुशवाह, शिवम् मिश्रा,विनय कोरी,मंजूलता यादव, शिव सिंह पाल, चन्द्र पाल सिंह, आशीष कटियार,ओमकार सिंह, पुनीत शुक्ला, वीर पाल सिंह, मनोज सिंह, उमेश तिवारी, कमल कांत पांडेय, के के कुशवाह आदि लोग मौजूद रहे।
|