वोटर लिस्ट में किसी के नाम ना छूटे : विजय द्विवेदी प्रवक्ता
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज : विधानसभा की मासिक बैठक नसरापुर स्थित समाजवादी कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें पार्टी के मुख्य प्रवक्ता विजय द्विवेदी द्वारा बताया गया कि इस मासिक बैठक में वर्तमान सरकार के द्वारा जनता का जिस प्रकार शोषण किया जा रहा है बुलडोजर चला कर किसी के मकान गिराए जा रहे हैं, जमीनों पर कब्जा हो रहे हैं। हमारे कार्यकर्ताओं को शोषण किया जा रहा है हम उन सभी कार्यकर्ताओं और उन शोषित लोगों के पास जाकर उनकी समस्याओं को सुनते हैं और आगे क्या कार्रवाई की जाए उसकी तैयारी भी इस मासिक बैठक के दौरान की जाती हैं। आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में किस प्रकार हमें अपने बूथों पर वोट बढ़ाने और वोटर लिस्ट में किसी के नाम ना छूटे इस बात की तैयारी करनी है। हम अपने पीडीए को मजबूत बनाते हुए 2027 में समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत से सरकार बनानी है। हमारे प्रिय राष्ट्रीय नेता अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना है। भारतीय जनता पार्टी के गलत एजेंडे को जनता के सामने बेनकाब भी करने का कार्य करना है।किस प्रकार प्रशासनिक मशीनरी के दुरपयोग से जो काम गलत करते हैं उस पर रोक लगाने का काम करेंगे ।भारतीय जनता पार्टी जिस प्रकार हिंदू- मुस्लिम, वफ्फ बोर्ड अन्य प्रकार के ऐसे कानून लाती रहती है जिससे जनता भ्रमित रहे और लोग आपस में लड़ते रहे। भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्थापना दिवस पर हमारे पार्टी के कार्यकर्ता बताकर अपनी पार्टी में सम्मिलित किया गया है वह हमारी पार्टी के कार्यकर्ता ही नहीं है ।यह सोशल मीडिया पर बैठकर झूठा प्रचार करते रहते हैं। क्षत्रिय समाज के लोग बड़ी संख्या में हमारी पार्टी से जुड़े हुए हैं ,भारतीय जनता पार्टी द्वारा हमारे नेताओं के बारे में उल्टा सीधा बोलकर अपने पार्टी का विकास बताते रहते हैं। हम ऐसे लोगों की भर्त्सना व निंदा करते हैं। ऐसे झूठे व मक्कार लोगों को जनता के सामने आगामी विधानसभा चुनाव में बेनकाब भी करना है। इस मौके पर हसीव हसन, पूर्व विधायक कल्याण सिंह दौहरे, अंशुल दौहरे कन्नौज विधानसभा अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह बघेल सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।