भारतीय जनता पार्टी ने मनाया अपना 48 वां स्थापना दिवस
*कभी हमारे दो सांसद हुआ करते थे, आज 19 राज्यों में हमारी सरकार है: मंत्री असीम अरुण
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज : भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदोरिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी का ध्वज फहराया तथा मौजूद कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया । इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण , निवर्तमान सांसद सुब्रत पाठक, जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदोरिया ने मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया वही मंत्री असीम अरुण ने कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी विचारधारा की पार्टी है हम सब एक राष्ट्रवादी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं मोदी जी ने हम सब के भरोसे पर हमारे देश को विकसित भारत बनाने का सपना देखा है ।कभी हमारे दो सांसद हुआ करते थे आज 19 राज्यों में हमारी सरकार है ।
वही सांसद सुब्रत पाठक ने भी कार्यकताओं को पार्टी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 1951 के गठित जन संघ से अलग होकर 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई भाजपा आज भारत की प्रमुख राजनीतिक पार्टी है । यह संसद और विधानसभा में प्रतिनिधि के मामले में और प्राथमिक सदस्य के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है । आज ज्यादातर प्रदेशों में हमारी सरकार है । हमारी पार्टी राष्ट्रवादी विचारधारा की पार्टी है हमारे लिए राष्ट्र प्रथम है और इन्हीं सिद्धांतों पर चलकर मोदी जी भारत के विकाश को गति दे रहे हैं।
वही जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने भी कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दो दो सांसद से चली पार्टी की सरकार आज 19 प्रदेशों में है हमे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का गौरव भी प्राप्त है । आज विश्व का सबसे मजबूत संगठन हमारा है । हमारे विचार धारा राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत है ।वही इस मौके मंत्री असीम अरुण, निवर्तमान सांसद सुब्रत पाठक,जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रेरित 24 समाजवादी पार्टी के सदस्यो ने समाजवादी की सदस्यता छोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद ,भारत माता की जय के नारे लगते रहे इस मौके पर पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।