श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर खेली गई फूलों की होली,झूमे भक्त
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।मां दुर्गा सेवा समिति डम्मरपुर के तत्वावधान में आयोजित दसवें दुर्गा महोत्सव में आचार्य कौशल किशोर महाराज ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की लीला का वर्णन किया।उन्होंने कहा कि जब जब पृथ्वी पर अत्याचार अधर्म बढ़ता है,तब तब धर्म की स्थापना के लिए भगवान अवतार लेते हैं।इस दौरान फूलों की होली खेलकर श्रद्धालु भक्तों ने भजन कीर्तन का आनंद लिया।
आचार्य ने कहा कि जो धैर्यवान है,क्षमावान है,इंद्रियों पर नियंत्रण रखते हुए व्यसनों से मुक्त होकर पवित्र अंत:करण व क्रोध पर विजय प्राप्त कर सत्य के मार्ग का अनुसरण करता है वह धर्मावलंबी है।उन्होंने श्रद्धालुओं को पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण व नारी सशक्तिकरण के लिए संकल्प दिलाया।श्रीकृष्ण जन्मलीला प्रसंग के दौरान पुष्पों की होली का आनंद लेते हुए श्रोतागण नंद के घर आनंद भयो,जय कन्हैयालाल की भजन पर खूब झूमे।इस अवसर पर यजमान नरेंद्र सिंह, बलराम सिंह बघेल,धीरज राजपूत,विजय द्विवेदी,सतेंद्र राठौर,ब्रजेश शुक्ला,रमेशचंद्र शुक्ला,संजय पाठक,अनूप त्रिवेदी,अंशुल गुप्ता,नरवेश पाल मौजूद रहे।