हनुमान जयंती पर हूआ अंजनी पुत्र का हुआ विशेष श्रृंगार
U- मंदिरों में गूंजे राम भक्त हनुमान के गगनभेदी जयकारे
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। हनुमान के जन्मोत्सव के मौके पर शहर भर के हनुमान मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। जय श्रीराम के जयकारों व घंटा, घड़ियालों की गूंज से मंदिर दिन भर गुंजायमान होते रहे। अंजनी पुत्र के जन्मोत्सव पर मंदिरों में विशेष श्रृंगार, भंडारे व सुंदरकांड का आयोजन किया गया।
पनकी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, जीटी रोड स्थित दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर, महाराजपुर ड्योढ़ी घाट स्थित हनुमान मंदिर, शोभन सरकार मंदिर में सुबह से ही भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। पनकी मंदिर में रात 12 बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लग गई। सुबह 5:30 बजे मंगला आरती के बाद भक्तों के पवनसुत
के कपाट खोले गए, जिसके बाद वीर हनुमान, जय-जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारों से दिन भर मंदिर गूंजता रहा। पनकी मंदिर में शहर के साथ आस-पास के जिलों से हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। जन्मोत्सव के मौके पर भगवान हनुमान का सिंदूर से लेप, चांदी का वर्क, लंगोटा, पगड़ी, दुपट्टा पहना कर श्रृंगार किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए मंदिर के चारों ओर बेरीकेडिंग लगा कर महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइनों की व्यवस्था की गई। हाथों में सिंदूर व प्रसाद लिए भक्त घंटों लाइन में खड़े रहे, लेकिन उनकी आस्था में कोई कमी नहीं दिखी। भगवान के दर्शन के बाद श्रद्धालु मंदिर में सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आए। दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर में भी सैकड़ों की संख्या में भक्तों की भीड़ देखने को मिली। लोग भगवान की एक झलक पाने के लिए घंटों जीटी रोड के किनारे धूप में लाइन लगा कर खड़े दिखाई दिए। भक्तों ने बाबा के दर्शन कर मंदिर में घी के दीपक जला कर मनोकामनाएं मांगी।