भगवत संग भक्तमाल की कथा का स्वर्णिम अमृतपान करेंगे शहरवासी |
- प्रथम बार नगर में आयोजित होने जा रही संगीत मय भक्तमाल की कथा |
- 501 महिलाओं द्वारा प्रातः काल निकाली जाएगी कलश एवं ध्वज शोभायात्रा ।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | इंडस्ट्रियल स्टेट कालपी रोड कानपुर अमर उजाला के निकट ) कृपा धाम मंदिर प्रांगण में आयोजित होने वाली पंच दिवसीय ( संगीतमय भक्तमाल कथा ) के संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए क्रपाधाम मंदिर एवं कथा आयोजन समिति के प्रमुख आचार्य प्रमोद तिवारी ने बताया दी उन्होंने बताया की 29 अप्रैल से 3 मई 2025 तक ,समय : अपराह्न 3 बजे से सायं 7 बजे तक..नगर में प्रथम बार पंच दिवसीय संगीतमय भक्तमाल कथा आयोजित की जारही है ।जिसमे भगत के वश में है भगवान किस तर्ज पर भगत के ह्रदय में है भगवान तो अगर भगवान भगवत प्राप्ति को पाना है तो प्रभु के अनन्य भक्तों की भी कथा का रस पान हमे करना चाहिए इसी क्रम में नगर में पहली बार भक्तमाल की कथा आयोजन होने जा रहा है जिसमे पांच दिवस तक भगवान के बिरले अन्य अन्य भक्तों अनन्य भक्ति की अद्भुत कथा दर्शन का अमृत रस पान करने का सौभाग्य अवसर प्राप्त होगा । उक्त कथा आयोजन शुभारंभ के प्रथम दिवस 29 अप्रैल 2025 को समय : प्रातः 8 बजे से ... 501 महिलाओं द्वारा भव्य कलश एवं ध्वज शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो की मंदिर परिक्षेत्र की परिक्रमा करते हुए दो किमी परिधि क्षेत्र की परिक्रमा कर मंदिर प्रांगण तक पुनः विश्राम करेगी । इसी क्रम में मंदिर के कोषाध्यक्ष एवं कथा समिति के प्रधान सेवक राजीव चतुर्वेदी ने बताया की मुख्य आकर्षण का केंद्र सायं काल बेला में पंच दिवसीय आयोजन के दौरान कानपुर नगर में प्रथम बार आयोजित " भक्तिमाल कथा का अमृत वाचन होगा जिसमे इस बार भगवान कथा में भगवान की महिमा का बखान न होकर उनके प्रमुख भक्तो की कथा का अमृत सोपान ",सुप्रसिद्ध रामकथा वाचक एवं भागवताचार्य दिल्ली से पधारे " आचार्य श्री कृष्ण गोपाल सुवेदी " के मुख से बहु संख्या में नगर के भक्त गण उक्त कथा का रसास्वादन प्राप्त करेंगे । इस अवसर पर प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से आयोजन समिति के प्रमुख आचार्य प्रमोद तिवारी , प्रधान सेवक एवं कोषाध्यक्ष राजीव चतुर्वेदी , मीडिया प्रभारी पंडित कमल मिश्र एवं सेवक पंकज झा सहित सभी कार्यकर्ता सेवक मौजूद रहे ।