हर-हर…बम-बम के उद्घोष से गूंजे शिवालय
U- बाबा के दर्शन को मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुरI सावन माह के पहले सोमवार को भक्त शिव मंदिरों में उमड़ पड़े । भक्तों की लंबी कतारें मंदिर के बाहर रविवार की देर रात से लग गई। शिव भक्त हर हर बम बम, बोल बम - बम के उद्घोष करते हुए मंदिर दर्शन करने पहुंचे।
शहर के श्री आनंदेश्वर परमट स्थित प्राचीन मंदिर में आधा किलोमीटर लंबी लाइन देर रात 12 बजे लग गई। दर्शन के लिए पट रात 2 बजे की आरती के बाद खोल दिए गए । रात में ही हजारों भक्तों की भीड़ मंदिर पहुंच गई। इसके बाद सुबह 9 बजे तक मंदिर प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार तकरीबन एक लाख भक्तों ने दर्शन प्राप्त कर लिया। मंदिर प्रशासन की माने तो सावन के पहले सोमवार यानी कि आज 3 से 4 लाख भक्ति दर्शन करने पहुंचेंगे। 250 से ज्यादा आनंदेश्वर व्यापारी समिति के द्वारा वॉलिंटियर मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की भी मुस्तैदी दिखाई दे रही है। 200 से ज्यादा सीसीटीवी मंदिर परिसर से लेकर रास्तों तक लगे हुए हैं।
बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सावन के प्रथम सोमवार को लेकर एसीपी रंजीत कुमार बिठूर थाना प्रभारी प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने पूरी टीम के साथ गंगा घाटों पर आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी घाटों का किया निरीक्षण ब्रह्मावर्त घाट सीता घाट भैरव घाट तुलसी रामघाट पांडव घाट रानी लक्ष्मीबाई घाट छप्पर घाट बारादरी घाट महिला घाट पत्थर घाट गोदारा घाट सहित सभी घाटों का किया निरीक्षण श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी ना हो सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात हर हर महादेव बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठी बिठूर नगरी हजारों श्रद्धालुओं ने मां गंगा में लगाई आस्था की डुबकी हर हर महादेव बम बम भोले हर हर गंगे के जयकारों के साथ बाबा महादेव के दरबार में जाकर पूजन अर्चना जलाभिषेक कर अपने अपने परिवार की कुशलता के लिए बाबा महादेव से की कामना हजारों भक्त कंवर लेकर शिव मंदिरों के लिए रवाना हुए |
घाटमपुर में सावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। हर-हर महादेव, बम-बम के उद्घोष से माहौल गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने भोले नाथ का दूध व जल से अभिषेक किया। बेल पत्र, भांग, धतूरा, शहद व पुष्प आदि अर्पित कर विधिविधान से आराधना कर परिवार की समृद्धि की कामना की। मंदिरों के साथ भक्तों ने घरों में भी भगवान शंकर की पूजा अर्चना की।
शिव मंदिरों में तड़के से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दर्शन व पूजन के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। क्षेत्र के निबिया खेड़ा स्थित भद्रेश्वर महादेव, कस्बे के अस्पताल रोड बारीश्वर महादेव मंदिर व कुष्मांडा मां परिसर स्थित शिवालय में भक्तों की लंबी लाइनें लगी रहीं। बीच-बीच में हर हर महादेव व बम-बम के जयकारों से माहौल गूंजता रहा। कर्चुलीपुर गांव के रिंद नदी के ऊपर स्थित अवलेश्वर मंदिर में दूर-दूर से भक्तों की भीड़ पहुंची। भक्तों की लंबी लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिर परिसर पर सुबह से शाम तक भंडारा चलता रहा, वहीं प्रसाद, माला, खिलौनों आदि की दुकानें भी लगीं रही। महिलाओं ने खूब जमकर खरीददारी की। भक्तों ने जलाभिषेक करके बेलपत्र अर्पित कर घर-परिवार की सुख शांति की कामना की। वहीं पतारा, कस्बा स्थित बैजनाथ धाम, सजेती स्थित बिहारेश्वर मंदिर, भीतरगांव के झारखंडेश्वर शिवधाम समेत सभी मंदिरों में सुबह से लेकर देर रात तक भक्तों की भीड़ लगी रही।