पनकी मंदिर के महंत सहित देवतुल्य गणमान्य पहुंचे श्री बाला जी महाराज का आर्शीर्वाद लेने
U- श्री बालाजी महाराज के भजनों से भक्तगण झूमने को हुए मजबूर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपर | श्री बालाजी भक्त परिवार समिति के तत्वाधान में श्री बालाजी महाराज पटकापुर वाले का 9 वाँ श्री बालाजी महोत्सव बड़े ही धूम-धाम से नानाराव पार्क मॉल रोड में मनाया जा रहा है। वही कार्यक्रम संयोजक महंत अनुभव पांडेय ने बताया कि श्री बालाजी महाराज का भव्य दरबार, छप्पन भोग, इत्र पुष्प वर्षा, अदभुत चोला, नृत्य नाटिका, अखंड ज्योति एवं विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत श्री बालाजी महाराज का विधि - विधान से पूजा अर्चना कर किया गया जो प्रभु की इच्छा तक चलेगा । वही कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महिला मंडल द्वारा महारास एवं नवीन म्यूजिकल ग्रुप रहा | भजन गायिका सुरभि चतुर्वेदी (जयपुर), भजन गायक अंशु पागल (लखनऊ), अभिषेक शुक्ला (कानपुर), मुकुल बंधु (कानपुर), देवा शुक्ला (कानपुर) के भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हुआ वही श्री बालाजी महाराज के भजनों से भक्तगण झूमने को मजबूर हुए। इस कार्यक्रम में शहर के सांसद , विधायक एवं पनकी मंदिर के महंत सहित गणमान्य लोग श्री बालाजी महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे जहां उनको पटका पहनाकर एवं श्री बालाजी महाराज की फोटो फ्रेम देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम संयोजक अनुभव पांडे ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहां की अब समय आ गया है कि आतंकवाद की सहायता, समर्थन और बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएं वही सभी दिवंगत पर्यटकों की आत्माओं को श्री बाला जी महाराज शांति प्रदान करे। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक महंत अनुभव पांडेय, मुन्ना गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ललित मिश्रा कोषाध्यक्ष , नीरज गुप्ता उपाध्यक्ष, आकाश शर्मा मंत्री, विनोद कश्यप मंत्री, सुरेश साहू सदस्य, अमित गुप्ता सदस्य, विकास शर्मा सदस्य, उत्कर्ष गुप्ता सोंटी, सावन कश्यप मनोज सहित आदि लोग उपस्थित रहे।