बालाजी मंदिर पर आज श्रृंगार पूजन व सुन्दरकाण्ड
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।हनुमान जयंती का पर्व शनिवार, 12 अप्रैल को कन्नौज में आस्था और उल्लास के साथ मनाया जाएगा।बजरंगबली के भक्त इस दिन प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में जाते हैं और पूजा अर्चना कर सिंदूर चढ़ाते हैं। शहर के तिर्वा क्रॉसिंग स्थित बालाजी मंदिर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर पूजन श्रृंगार के साथ सुंदरकांड पाठ का आयोजन श्री बालाजी महाराज आदर्श सेवा समिति द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है।मंदिर के प्रबन्धक हिमांशु शुक्ला ने बताया कि प्रातः भगवान हनुमान को चोला चढ़ाया जाएगा।इसके बाद हवन और पूजन व बाबा का श्रृंगार किया जाएगा।संध्या के समय संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ किया जाएगा।पाठ के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।समिति ने सभी भक्तों से कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया है।