भक्तों के जयकारे से गूंजा मां फूलमती का दरबार
-सिद्धपीठ मंदिरों में दिन भर लगा रहा भक्तों का तांता
-भक्तों ने प्रसाद, फूल अर्पित कर मांगी मुरादें
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।चैत्र नवरात्र के पहले दिन रविवार को बड़ी संख्या में भक्तों ने देवी मंदिरों के दर्शन किए। दर्शन के दौरान पुष्प, नारियल, चुनरी,मिष्ठान अर्पित कर मन्नत मांगी।उधर, घरों और प्रतिष्ठानों में भी सुबह शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना की मइया अखंड ज्योति प्रज्जवलित की। अब नौ दिनों तक मइया का गुणगान और जगराता होगा।पहले दिन भक्तों ने मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलुपत्री की विधिविधान से पूजा-अर्चना की। शहर के मंदिर परिसर में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर कमेटी से जुड़े लोगों को मशक्कत करनी पड़ी।मंदिर के प्रवेश द्वार पर महिला व पुरुष कतारों में खड़े होकर इंतजार करते रहे।सिद्धपीठ देवी मां फूलमती,काली देवी, मां सिंह वाहिनी,क्षेमकली देवी,नगर कोट,मौरारी माता सहित आदि देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी।भक्तों ने देवी मां के दर्शन कर घंटे-घड़ियाल बजते रहे।साथ ही श्रद्धालुओं ने खूब जयकारे लगाए,जिसके चलते मंदिर गूंजते रहे।फूलमती मंदिर के पुजारी शिखर मिश्रा ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि नवरात्र के दिनों में मां दुर्गा का व्रत रखकर पूजा अर्चना करने से देवी मां की विशेष कृपा होती है। फूलमती मंदिर समेत कई देवी मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कर्मी तैनात रहे।