भक्तों ने चखा भंडारे का प्रसाद
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।सिद्धपीठ मां फूलमती देवी मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। हजारों की तादात में भक्तों ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद चखा। इस मौके पर साधु-संतों व गरीबों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।मां फूलमति देवी मंदिर परिसर में सुबह से ही भीड़-भाड़ रही। सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद बनवाने में सहयोग किया।दस बजे के बाद भंडारा शुरू किया गया।लंबी कतारों में बैठे भक्तों ने पूड़ी, सब्जी व मिठाई का प्रसाद चखा। भंडारे के मंदिर के पुजारी शिखर मिश्रा ने साधु-संतों व गरीबों को प्रसाद वितरित किया।इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।