ई-लॉटरी से पहली बार केडीए में हुआ प्लॉटों का आवंटन, हुआ सीधा प्रसारण
U-72 वर्ग मीटर का प्लॉट विधायक कोटे से कैबिनेट मंत्री को किया एलाट
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण के इतिहास में सोमवार को एक नया अध्याय जुड़ गया। केडीए ने 52 साल में पहली बार ई-लॉटरी प्रणाली के माध्यम से आवासीय योजना के प्लॉटों का आवंटन किया। दक्षिणी क्षेत्र की अर्रा-बिनगवां एक्सटेंशन आवासीय योजना के प्लॉटों की ई-लॉटरी आयोजित की गई, जिसमें पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी रखा गया।
केडीए परिसर स्थित अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागार में कंप्यूटर आधारित विशेष सॉफ्टवेयर के जरिए एक क्लिक में आरक्षण श्रेणी के अनुसार सभी प्लॉटों का आवंटन किया गया। इस दौरान पूरी लॉटरी प्रक्रिया का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे आवेदकों सहित आम लोगों ने अपने मोबाइल, लैपटॉप और टैबलेट के माध्यम से देखा। इस योजना के तहत 72 वर्ग मीटर का एक प्लॉट विधायक कोटे से कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को एलाट किया गया है। केडीए की ओर से इस आवंटन को भी स्पष्ट रूप से सार्वजनिक किया गया, जिससे पूरी प्रक्रिया को लेकर पारदर्शिता बनी रहे। वीसी मदन सिंह गांयाल ने बताया कि केडीए ने 15 अगस्त 2025 को अर्रा-बिनगवां एक्सटेंशन योजना लॉन्च की थी। योजना में तीन श्रेणियों के कुल 140 प्लॉट शामिल थे, जिनके लिए 14 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इस योजना को भारी प्रतिक्रिया मिली और कुल 7 हजार 325 लोगों ने आवेदन किया। इस तरह हर एक प्लॉट के लिए औसतन 52 आवेदन प्राप्त हुए। केडीए अधिकारियों के अनुसार, ई-लॉटरी के जरिए निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आवंटन सुनिश्चित किया गया है। स्क्रीन साझा करके पूरी प्रक्रिया को लाइव दिखाया गया, जिससे किसी भी प्रकार के सवाल या संदेह की गुंजाइश न रहे। केडीए द्वारा पहली बार अपनाई गई ई-लॉटरी व्यवस्था को पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। सभी आवंटनों को सार्वजनिक रूप से दिखाए जाने से आम जनता का भरोसा केडीए की कार्यप्रणाली पर और मजबूत हुआ है। इस मौके पर सचिव अभय पांडे, टीपी मनोज कुमार यादव, ओएसडी सत शुक्ल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।