प्रशासन द्वारा स्थगित किए गए कार्यक्रम की सूचना का स्वागत : एड दीपू निषाद
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | 14 दिसंबर रविवार 2025 का जो कार्यक्रम रद्द हुआ है (समाज के सभी लोगों को इस लेख को पढ़ना चाहिए और जो कार्यक्रम से सम्बन्धित परमिशन है उसके कागज भी देखे ताकि आप लोग जान जाए कि इस कार्यक्रम को कैंसिल कराने में किसका हाथ है ) आप सभी लोग देख सकते हैं कि इस कार्यक्रम की सारी परमिशन ले ली गई थी कार्यक्रम की लोकप्रियता से और कार्यक्रम में आ रहे लोगों की भीड़ से समाज के ठेकेदार दोगले नेता है उन्होंने प्रशासन की मदद से इस कार्यक्रम को कैंसिल कराने का काम किया है, कार्यक्रम के संयोजक भाई एडवोकेट दीपू निषाद (सागर ) अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए चाहते तो इस कार्यक्रम को कर लेते लेकिन वो अपने समाज को एक डर के माहौल में नहीं डालना चाहते थे और उन पर मुकदमे नहीं लिखना देना चाहते थे इसलिए इस कार्यक्रम को कैंसिल करना पड़ा था, आने वाले समय में से बड़ा माहौल तैयार होगा,14 दिसंबर का जो कार्यक्रम स्थगित हुआ है,उस कार्यक्रम को जल्द ही किया जाएगा आप लोगों का प्यार, आशीर्वाद और सहयोग बना रहे |
|