300 ई-रिक्शा चालको को यातायात नियमो के प्रति किया गया जागरूक
U- ई-रिक्शा की फिटनेस आरटीओ कार्यालय में कराने की एसोसिएशन ने रखी मांग
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। ई-रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन ने यातायात पुलिस के साथ घंटाघर चौराहे पर जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान में लगभग 300 ई-रिक्शा चालको को यातायात नियमो की जानकारी के बारे में बताया गया। साथ ही ई-रिक्शा की फिटनेस के लिए आरटीओ को ज्ञान भी सौंपा था,लेकिन उस पर कोई भी निर्णय विभाग द्वारा नही लिया गया। अगर विभागीय स्तर पर कोई कार्यवाही नही की गई तो ई-रिक्शा चालक आरटीओ कार्यालय पहुंच कर उन्हें ई-रिक्शो की चाबियां सौंप देेंगे।
ई-रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव ने बताया कि घंटाघर चौराहे पर 300 ई-रिक्शा चालको को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व ई-रिक्शो की फिटनेस को लेकर आरटीओ प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था,कि फिटनेस सेंटर दूर होने के कारण ई-रिक्शा वाहनो की की फिटनेस कार्यालय में ही करायी जाये। लेकिन विभाग की तरफ से ज्ञापन लेकर कोई भी कार्यवाही नही की गई है। उन्होंने बताया कि अगर ई-रिक्शा चालको की समस्या का निस्तारण नही किया गया तो आरटीओ कार्यालय में 100 से भी ज्यादा ई-रिक्शो की चाबियां अधिकारी को सौंप कार्यालय परिसर में ही ई-रिक्शो का खडा कर दिया जायेगा। उन्होंने कि काफी समय से ई-रिक्शा का लाइसेंस बनना भी बंद है जिसे अब ई-रिक्शा चालको को बहुत ही समस्या का सामना करना पड रहा है। कई ई-रिक्शा फायनेंस पर है जिनकी किश्ते निकालना भी अब मुश्किल हो रहा है।