वन अधिकारियों को दिया गया अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण
U-दुर्घटना के तीन करण लापरवाही, आज्ञानता और जलदबाजी है- श्रद्धा यादव
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | श्रद्धा यादव उप वन संरक्ष्क वानकी प्रशिक्षण संस्थान के मार्गदर्शन में वन क्षेत्र में आग के कारण , क्षति और रोकथाम के समय क्या करे? क्या न करे ? विषय पर प्रशिक्षण वाणिकी प्रशिक्षण संस्थान संजय वन में वन अधिकारियों को प्रशिक्षण के दोरान आज 35 प्रतिभागियो को शिविर के मध्य में लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कानपुर नगर द्वारा फायर सेफ्टी का मॉक ड्रिल का अयोजन कानपुर एडिबल्स प्राइवेट लिमिटेड, मयूर रिफैनरी रनिया कानपुर देहात में किया गया लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन ने बताया कि सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग मॉक ड्रिल के माध्यम से करते रहना चाहिए जिससे उपकरणों की क्रियाशीलता पता चलती है लखन शुक्ल ने बताया किसी घटना के तीन कारण लापरवाही अज्ञानता जल्दबाजी है। शुक्ला ने बताया आग ऑक्सीजन ईंधन तथा उचित ताप के मिलने पर ही लगती है। इन तीन तत्व में किसी एक को कम या हटा दे तो आग पर काबू पाया जा सकता है।श्री शुक्ला ने कृतिम स्ट्रेचर बनाने की विधि घयालो की लोडिंग अनलोडिंग तारिके बताय प्रतिभागियो को फायर बीटर का उपायोग वेक्लपिक फायर बीटर बनाना इत्यादि की जानकारी दी जिससे जन और धन की सुरक्षा की जा सके इस अवसर पर हेडेंट सिस्टम चलाया जाना, फायर मॉनिटर, फोम मॉनिटर, होजरील सिस्टम की ऑपरेटिंग का अभ्यास अग्निशामक यंत्र ABC, Co2 ,AFFF फ़ॉर्म का उपयोग किस आग में किस तरह क्या जाना है का का प्रेजेंटेशन किया गया इस अवसर पर 35 वन अधिकारी प्रबंध निदेशक मयूर ग्रुप मनोज गुप्ता मृदुलेन्द्र सिंह प्रवेश तिवारी , राजीव श्रीवास्तव,हवलदार जी, यस मेहता, राजीव जैन,फायर सुपरवाइजर आशुतोष शुक्ला मेराज अहमद पीके सिंह प्लांट के कर्मचारी सुरक्षा कर्मी आदि उपस्थित रहे।