पेशी पर आए बंदी के हाथ में ही थमा दी हाथों में बंधी रस्सी, जांच के आदेश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। अदालत में पेशी पर आए कैदियों का भागना यूं तो बड़ी घटना है, लेकिन इसमें अक्सर उन्हें जेल से लेकर आने वाले सिपाहियों की लापरवाही सामने आती है। गुरुवार को एक बार फिर ऐसी ही लापरवाही देखने को मिली, जब चकेरी थाने से एक मामले के आरोपी वीरेंद्र यादव उर्फ वीरू को पेशी के लिए न्यायालय लाया गया।
उसके साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने उसके हाथ में बंधी रस्सी खुद ना थाम कर उसी को पकड़ा दी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों में से एक ने उसका वीडियो भी बना लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी न्यायालय से निकलते समय अपने हाथ में बंधी रस्सी खुद ही पकड़े है। हवहीं, उससे कुछ दूर एक पुलिसकर्मी फोन पर बात करते हुए नजर आ रहा है।