मोबाइल हड़पने वाला शातिर बदमाश दबोचा गया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में कानपुर पुलिस 24 घंटे एक्शन मोड पर जान से मारने की धमकी देकर ज़ेवर व मोबाइल हड़पने वाला शातिर बदमाश दबोचा गया.पकड़ा गया अभियुक्त प्रशांत तिवारी है.अभियुक्त प्रशांत तिवारी को वादी की तहरीरी आधार पर किया गया गिरफ्तार.अभियुक्त के पास से एक अदद एनरॉयड फोन बरामद.अभियुक्त प्रशांत तिवारी को अग्रिम विधिक कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय. चकेरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला के नेतृत्व में उप निरीक्षक कुलदीप, मुकुल पवार व कांस्टेबल शिव कुमार ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया |
|