अवैध वसूली व स्टैंड के खिलाफ टेंपो चालकों की हड़ताल
U- बोले- मांगों को लेकर एसीपी को सौंपेंगे ज्ञापन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर में चकेरी से सरसौल तक चलने वाले टेंपो चालकों ने अवैध वसूली और ई-रिक्शा, ऑटो चालकों की मनमानी के खिलाफ हड़ताल कर एसीपी चकेरी को ज्ञापन सौंपने की घोषणा की। चालकों का कहना है कि अराजकतत्वों द्वारा रामादेवी चौराहे पर जबरन वसूली की जा रही है और थानों-चौकियों में बेगारी करवाई जाती है, जबकि तय रूट का पालन न होने से उनकी रोजी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है।
चालकों ने बताया कि यदि यही स्थिति रही, तो हम परिवार सहित सड़क पर आ जाएंगे। हमारी प्रमुख मांग है कि जिसका जो रूट तय है उसी पर चले, ताकि सभी को बराबरी का हक मिले और रोजी रोटी सुरक्षित रहे। सरसौल चालक संघ के अशोक ने बताया यह मुद्दा करीब चार वर्षों से लगातार चल रहा है, लेकिन किसी भी सक्षम अधिकारी द्वारा इसका हल नहीं निकाला गया है। टैक्सी चालकों का लगातार शोषण किया जा रहा है।