पुलिस ने गैंगस्टर मासूम व नदीम अहमद का जुलूस निकाला
U- दोनों को जुआ खेलते किया था गिरफ्तार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। बेकनगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए मासूम और नदीम अहमद का जुलूस निकाला। दोनों आरोपियों को बाजार में घुमाकर लोगों को संदेश दिया गया कि अपराध और जुआ गतिविधियों में लिप्त लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
बताया गया कि पुलिस ने दोनों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया था। इसके बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर सार्वजनिक रूप से जुलूस निकाला गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि इलाके में किसी भी आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।