एडीजी जोन ने आगामी पर्व गणेश चतुर्थी,
कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण के सम्बन्ध में की समीक्षा गोष्ठी.
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।आलोक सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा कानपुर परिक्षेत्र के समस्त जनपद(कानपुर देहात, औरैया, इटावा, कन्नौज व फतेहगढ़) के वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षकों के साथ आगामी पर्व गणेश चतुर्थी, कानून-व्यवस्था, अपराध समीक्षा, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण, टॉप-10 अपराधी, महिला सम्बन्धी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही, साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु त्वरित प्रभावी कार्यवाही करनें, साइबर सेल, साइबर थाना में साइट्रेन पोर्टल के माध्यम से बेसिक रिस्पांडर और इन्वेस्टीगेशन की प्रशिक्षण प्रदान कर पुलिस कर्मियों को अधिक से अधिक प्रशिक्षण प्रदान करनें व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी कर दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान हरीश चन्दर, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर उपस्थित रहे।