जेपीएस के बच्चों ने की ओलंपियाड की मेजबानी
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।जागरण पब्लिक स्कूल ने 72 देशों में आयोजित अंग्रेजी, गणित और विज्ञान में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड लेवल 02 की मेजबानी की।इस परीक्षा में गेल औरैया,डीपीएस इटावा,आर्मी पब्लिक स्कूल फर्रुखाबाद, लखनऊ पब्लिक स्कूल माधोगांव,सेंट जोसेफ दिबियापुर और अमन इंटरनेशनल स्कूल मैनपुरी समेत 30 से अधिक स्कूलों के 449 छात्रों ने हिस्सा लिया। इनमें जागरण पब्लिक स्कूल के 43 छात्र भी शामिल हुए।इससे पहले कन्नौज के जागरण पब्लिक स्कूल की कक्षा 2 की छात्रा वान्या यादव ने अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में अंतर्राष्ट्रीय रैंक 1 हासिल की।ओलंपियाड प्रभारी ओम शुक्ला और नितिन कुमार ने समस्या समाधान कौशल को बढ़ाने और छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में प्रतियोगिता की भूमिका पर प्रकाश डाला।प्रधानाचार्य डा.संजय शुक्ला ने आत्मविश्वास बढ़ाने में इसके महत्व पर जोर देते हुए कहा, "ऐसी परीक्षाएं छात्रों और शिक्षकों दोनों के समर्पण को दर्शाती हैं।"प्रबंधक वीरू मिश्रा ने इसे वास्तविक दुनिया में सीखने के लिए एक मंच के रूप में प्रशंसा की और कहा, "हमारे छात्रों ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता साबित की है।