स्काॅलर बैज एवं वार्षिक पुरस्कार समारोह संपन्न
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह 19 अप्रैल 2025 को एलन हाउस पब्लिक स्कूल, रूमा में आयोजित ‘हॉल ऑफ ऑनर – स्कॉलर बैज एवं वार्षिक पुरस्कार समारोह’ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे की सफलता के पीछे उसके माता-पिता और शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने सभी अभिभावकों और शिक्षकों को उनके मार्गदर्शन और परिश्रम के लिए बधाई दी। पुलिस उपायुक्त ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “आप सभी हमारे देश का भविष्य हैं। यदि आप शिक्षित, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनेंगे, तो एक सुरक्षित और सशक्त समाज का निर्माण संभव होगा।”कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, अभिभावक और छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।