(५)
कन्नौज में मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
**************************
सीएम योगी ने टॉपर्स को सम्मानित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा
* जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित दी शुभकामनाएं
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज : कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित "मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2025" के अंतर्गत हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार में आयोजित यूपी बोर्ड टॉपर्स सम्मान समारोह का सजीव प्रसारण भी देखा।सीएम योगी ने पूरे प्रदेश से हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग, राज्यमंत्री (स्व0प्र0) असीम अरूण , छिबरामऊ विधायिका अर्चना पाण्डेय, विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत, जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चैधरी, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, पार्टी जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके माता-पिता एवं शिक्षकों को भी बधाई दी। कहा कि विद्यार्थियों की सफलता पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय हैं, और यह अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाई स्कूल परीक्षा में यूपी मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले कन्नौज के होनहार छात्र अभय दीक्षित (सप्तम् स्थान) तथा इंटरमीडिएट में अनुराधा राजपूत (नवां स्थान) को एक-एक लाख रुपये की सम्मान राशि, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। जनपद स्तर पर हाई स्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में हरेन्द्र राजपूत (प्रथमं), निखिल सिंह (द्वितीय), कृति यादव (तृतीयं), अंशिका (चर्तुथ), शिव कुमार मिश्र (पाचवां), निधि राजपूत (छटवां), निशा (सातवां), आकाश (आठवां), हर्ष कुमार (नवां) और प्रान्जल, प्रतीक राजपूत, वर्षा, शक्ति पाल, पूर्णिमा पाठक (संयुक्त रूप से दसवें स्थान) इसी प्रकार इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में अजंली राजपूत (द्वितीय), गरिमा (तृतीयं), अंक्षिता सिंह (चर्तुथ), दिव्या राजपूत (पाचवां), अमन सिंह (छठवां), आकंक्षा पाल (सातवां), ऋषि कुमार (आठवां), छाया राजपूत (नवां) व विशाखा (दसवां) को मंत्री, मा0 विधायकगणों एवं जिलाधिकारी द्वारा 21-21 हजार रुपये की डेमो चेक, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत जनपद में 3 कोचिंग सेंटर संचालित हैं। अब इन्हें ब्लाक स्तर पर खोले जाने की तैयारी की जा रही हैं। जल्द ही ब्लाक स्तर पर कोचिंग सेंटर संचालित होगें। उन्होनें कहा कि सदर विधानसभा के 4 मेधावी बच्चों को उनकी मंशानुरूप विद्यालय में प्रयोगशाला, उपकरण व अन्य व्यवस्थाओं हेतु निर्णय लेते हुये 02-02 लाख रूपये का प्रस्ताव बनाकर देगें, बच्चों के प्रस्ताव के आधार विद्यालय में कार्य कराये जायेगें। मुख्यमंत्री ने लगभग 180 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया है। जिसमें प्रशासनिक भवन, विद्यालय आदि जो लम्बे समय से लम्बित है उन योजनाओं को एक नई दिशा मिली है । इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी उनकी प्रेरणादायी भूमिका के लिए बधाई दी। विद्यार्थियों की यह सफलता न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय है तथा यह अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 पूरन सिंह, जनप्रतिनिधिगण सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।