सीएसए के छात्रो का चार प्रतिष्ठित संस्थानो में चयन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएसए के सेवायोजन निदेशक डा० विजय कुमार यादव द्वारा अवगत कराया कि विश्वविद्यालय में कैम्पस प्लेसमेन्ट लेने आयी कृषि विश्वविद्यालय के प्रतिभागित लगभग 33 छात्र/छात्राओं का लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कसन एवं पर्सनल इन्टरव्यू लिया। साक्षात्कार प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त 20 छात्र/छात्राओं का फील्ड क्वार्डिनेटर, के०ए०के०एस० एम०आई०एस एवं ब्लॉक क्वार्डिनेटर के पद पर 3.75 से 5.70 लाख के पैकेज पर चयन किया गया। यह सभी छात्र/छात्रायें उत्तर प्रदेश के तराई से अच्छादित जनपदो में महिला सशक्तीकरण, स्वास्थ, ग्रामीण विकास, जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु कार्य करेगे। इसके साथ कार्बन केडिट की ट्रेडिंग के लिये किसानो, उधोगपतियों, प्रतिष्ठानो के द्वारा अधिक से अधिक पौध रोपण एवं उनके द्वारा रोपित पौधो की कार्बन केडिट के बारे प्रशिक्षण, जागरूकता एवं जनसहभागित बढ़ाकर पर्यावरण, संरक्षण, एवं संवर्धन द्वारा आ रहे गंभीर परिणामों को कम करने के प्रयास में साथी बनेगे।
साथ ही साथ 14-15 अप्रैल, 2025 को विश्वविद्यालय के छात्र/छात्राओं के कैम्पस प्लेसमेन्ट लेने आयी यारा फर्टिलाइजर्स इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी जो इस समय विश्व के कई देशो में उर्वरक एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों के उत्पादन में अग्रणी है। के प्रतिनिधि डॉ० सिद्धार्थ सिंह, सीनियर रिजनल सेल्स मैनेजर, मिस प्रेरना मैनेजर एच०आर० एवं उमेश, डी०आर०एम०, दीग ने कृषि विश्वविद्यालय के प्रतिभागित 87 छात्र/छात्राओं का ऑन लाइन लिया गया जिसमें 58 छात्र/छात्राओं को ग्रुप डिस्कसन के लिए शार्टलिस्ट किया गया। ग्रुप डिस्कसन होने के उपरान्त 24 छात्र/छात्राओं को पर्सनल इन्टरव्यू राउण्ड के लिए शार्टलिस्ट किये गये। साक्षात्कार प्रकिया पूर्ण होने के उपरान्त 07 छात्र/छात्राओं का 7.70 से 9.20 लाख का पैकेज पर चयन किया गया।
इसके साथ बायोपयूल, दीहात एवं सेफ एक्सप्रेस में भी 09 छात्र/छात्राओं का 5.50 से 7.50 लाख के पैकेज पर चयन किया गया।
सेवायोजन के निदेशक डा० विजय कुमार यादव द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि 04 अन्य कम्पनियों का अप्रैल के द्वितीय एवं मई के प्रथम पखवाड़े में कैम्पस ड्राइव प्रस्तावित है। इन सभी कम्पनियों में अच्छे पैकेज मिलने की खुशी में सभी छात्र/छात्राओं में उल्लास है। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर खलील खान ने बताया कि कुलपति प्रो० आनन्द कुमार सिंह ने इस प्रतिष्ठित कम्पनी में अच्छे पैकेज पर चयनित सभी छात्रों के चयन पर अपनी प्रसन्नता एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना व्यक्त की है। इस कार्य में मुलायम सिंह, सरिता पाण्डेय एवं प्लेसमेन्ट क्वार्डिनेटर का विशेष सहयोग रहा।