मयंक त्रिपाठी द्वारा दुसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी में दसवीं रेंक हासिल की
*जनपद का नाम रोशन किया , पिता कलेक्ट्रेट में प्रधान सहायक
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज:मयंक त्रिपाठी ने यूपीएससी परीक्षा पास कर दसवीं रैंक हासिल करते हुए जिले का नाम रोशन किया। पिछले वर्ष ही मयंक द्वारा यूपीएससी की परीक्षा पास करते हुए 373 में रेंक हासिल की थी इसके बाद उनका चयन सीओ की पोस्ट पर हुआ था वर्तमान समय में पुणे में रहकर ट्रेनिंग कर रहे हैं। ट्रेनिंग के दौरान ही उनके द्वारा परीक्षा पास करते हुए 10वीं रैंक हासिल कर ली गई। उनकी इस कामयाबी पर परिजनों सहित जनपद वासियों द्वारा खुशी का इजहार किया गया। मयंक मूल रूप से कन्नौज जनपद के तड़वा गांव के निवासी हैं उनके पिता प्रभात त्रिपाठी कलेक्ट में प्रधान सहायक की पोस्ट पर तैनात है मयंक का परिवार कन्नौज के सरायमीर स्थित डाक मंडल रोड पर बना हुआ है जहां वह परिवार साथ रहते हैं मयंक की प्रारंभिक शिक्षा इंटरमीडिएट कन्नौज जनपद से की गई।इसके बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए 2020 में वह दिल्ली चले गए जहां उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज मे गणित से बीएससी परीक्षा पास की। मयंक त्रिपाठी द्वारा अपने दूसरे अटेम्प्ट में दसवीं रेंक हासिल की गयी।