पीडीए प्रहरी और बीएलए सम्मेलन में सपा राष्ट्रीय सचिव एसआईआर पर भड़के
बिहार की तर्ज पर यूपी में भी एसआईआर के तहत पीडीए के वोट काटे जा रहे:राजाराम
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जाजमऊ में रविवार को समाजवादी पार्टी की ओर से पीडीए प्रहरी एवं बीएलए सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व सपा के राष्ट्रीय सचिव राजाराम पाल एसआईआर को लेकर जमकर भड़के। उन्होंने कहा कि एसआईआर के जरिए सरकार ने बिहार में 65 लाख वोट काटे और 21 लाख फर्जी वोट बनवाकर जीत दर्ज की है। इसी तर्ज पर यूपी में भी एसआईआर के तहत पीडीए के वोट काटे जा रहे हैं। यह कार्यक्रम सपा के कार्यकर्ताओं को एसआईआर के तहत एक-एक वोट बनवाने की जिम्मेदारी सौंपी है। कैंट के विधायक मोहम्मद हसन 'रूमी' की ओर से रविवार को जाजमऊ के लक्ष्मी गेस्ट हाउस में बीएलए एवं पीडीए प्रहरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद व सपा के राष्ट्रीय सचिव राजाराम पाल शामिल हुए। हसन रूमी समेत सपा के कार्यकर्ताओं ने राजाराम पाल का भव्य स्वागत किया। इस दौरान मंच से राजाराम पाल ने कहा कि बिहार में 65 लाख वोट काटे गए और 21 लाख फर्जी वोट बनाकर जल्दबाजी में चुनाव कराए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग के अधिक वोट काटे गए, जिनकी सुनवाई भी नहीं हो पाई। इसी मुद्दे को लेकर अन्य राज्यों में भी एसआईआर का काम जारी है।