नगीना सांसद ने एसआईआर पर लगायें सीएम पर गंभीर आरोप
U- मुख्यमंत्री को कैसे पता कितने लोगों के वोट कटे: चंद्रशेखर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। आजद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर कानपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि एसआईआर को लेकर हमसे ज्यादा तो मुख्यमंत्री चिंतित हैं। वो कह रहे हैं कि चार करोड़ वोट कटे हैं। ये उन्हें कैसे पता कि कितने वोट कटे और किन लोगों के वोट कटे।ये डिटेल उनके पास कैसे पहुंची। क्या चुनाव आयोग राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजने लगा है। ये लोग कमजोर वर्ग के लोगों का वोट काट कर राज करना चाहते हैं। मगर हम ऐसा होने नहीं देंगे घाटमपुर तहसील के पालपुर गांव में रविवार को बंधुता दिवस के अवसर पर अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़ा वर्ग भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में नगीना से सांसद एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर शामिल होने पहुंचे। उनके आगमन को लेकर क्षेत्र में भारी उत्साह देखने को मिला और कार्यक्रम स्थल पर हजारों की संख्या में लोग जुटे। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के मंच पर पहुंचते ही समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। सम्मेलन के माध्यम से सामाजिक एकता, भाईचारा और संविधानिक अधिकारों पर चर्चा किए जाने की बात आयोजकों द्वारा कही गई। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर दो ट्रक पीएसी के साथ-साथ स्थानीय पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है।