मासिक बैठक में पीडीए जन पंचायत कराने की भरी हूंकार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | समाजवादी पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट ग्रामीण में आयोजित युवजन सभा की मासिक बैठक में उपस्थित होकर मुख्य रुप से संगठन को मजबूत करने,अधिक से अधिक पीडीए जन पंचायतों के आयोजन कराने एवं सुदृढ़ रूप से पुनरीक्षण कार्य कराने पर विचार-विमर्श कर विस्तृत रूप से चर्चा की और साथ ही महाराजपुर वि०के युवजन सभा के अध्यक्ष अनिल यादव की कमेटी का भी विस्तार और पदाधिकारी मनोनित किए गए बैठक में मुख्य रूप में उपस्थित रहे ! अभिषेक मौर्य ( प्रदेश उपाध्यक्ष युवजन सभा )भाई बबलू खाँ (महासचिव युवजन सभा)प्रदीप निषाद (जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा) पवन पटेल ( जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा ) शिवा अनुज प्रजापति (जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा)भाई मो०तौफ़ीक़ (पूर्व जिला सचिव समाजवादी पार्टी ) रजनीश यादव (जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा ) अनिल यादव (विधानसभा अध्यक्ष युवजन सभा)
भाई जैद वारसी (जिला सचिव युवजन सभा)व अन्य कई साथी उपस्थित रहे।