चुनाव आयोग ने भाजपा के अनुषांगिक संगठन के रूप में काम करते हुए लोकतंत्र की हत्या की
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।बिहार में SIR( स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के बाद बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में धांधली और वोट चोरी के मामले सामने आने के बाद विरोध में आज कानपुर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में कोतवाली चौराहे के पास SIR की प्रतीकात्मक प्रतियां जलाकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया।वोट चोर गद्दी छोड़,वोटों की हेरा फेरी बंद करो के जोरदार नारे लगे।महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग द्वारा आपका वोट चोरी किया जा रहा है।जिस तरह से चुनाव आयोग ने भाजपा के अनुषांगिक संगठन के रूप में काम करते हुए लोकतंत्र की हत्या की है,उससे साफ है कि भाजपा संविधानिक संस्थाओं का देश में वोट चोरी के लिए दुरुपयोग कर रही है और बेइमानी से चुनाव जीतना चाहती है।अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि हैरानी है कि चुनाव आयोग ने बिहार के विधानसभा क्षेत्र दरौंदा में एक महिला मिंता देवी की उम्र 124 साल बताई है।ऐसी ही धांधलियां लगातार सामने आ रही हैं।एक घर एक पते पर सैकड़ों वोट मिले हैं।पवन गुप्ता ने कहा कि न्याय योद्धा राहुल गांधी लगातार ऐसे फर्जीवाड़े को लेकर आवाज उठा रहे हैं। महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि हम झुकने वाले नहीं हैं, वोट चोरी के विरुद्ध लड़ते रहेंगे।पूर्व अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि आज भी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के सांसदों ने SIR और इस वोट चोरी के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया।वोट चोर गद्दी छोड़ ,वोट चोरी बंद करो,भाजपा शर्म करो,चुनाव आयोग शर्म करो के नारे लगे।महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता,पूर्व अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री,वरिष्ठ नेत्री उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी,वरिष्ठ नेत्री उपाध्यक्ष पूजा भारद्वाज,नरेश पाठक,हरीश बाजपई,तौसीफ खान,रितेश यादव,अजय प्रकाश तिवारी,अतीक अहमद शहजादे,मो इरफान,नदीम सिद्दीकी,पद्म मोहन मिश्रा,अजय श्रीवास्तव शीलू,राकेश साहू,संजय दीक्षित,आनंद शुक्ला,जावेद उस्मानी,राम स्वरूप तिवारी,रवि किशन भारती,धर्मेंद्र चौहान,हाजी जलील आदि थे।
|