64 वर्षीय मरीज के हर्निया का अत्याधुनिक विधि से किया गया सफल आपरेशन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। घाटमपुर निवासी एक 64 वर्षीय मरीज आंत के नीचे उतर आने की समस्या से पीडित था। अपनी बीमारी की समस्या को लेकर वह सर्जरी विभाग डॉ जी.डी यादव की ओपीडी मेें पहुंचा जहां उन्होंने मरीज का परीक्षण किया तो पता चला कि वह हर्निया से पीडित है। डॉ जी.डी.याादव व उनकी टीम ने अत्याधुनिक विधि से सफल आपरेशन कर पीडित मरीज को हर्निया की समस्या से छुटकारा दिलवाया। ऐसी सर्जरी कानपुर में पहली बार हुई है। इस सर्जरी के लिए प्राचार्य डॉ संजय काला ने उनको व उनकी टीम को बधाई दी।
सर्जरी विभागध्यक्ष डॉ जी.डी.यादव ने बताया कि घाटमपुर निवासी दुर्गा शंकर सिंह (64) पुत्र स्व. राज कुमार सिंह दाएं एवं बांए तरफ की आंत के नीचे उतर आने की समस्या से पीीड़ित थे। ओपीडी में देखने के बाद उन्होंने मरीज दुर्गा शंकर को सर्जरी कराने की सलाह दी। प्रो. डॉ जी डी यादव व उनकी टीम के डॉ प्रियेश शुक्ला व डॉ मनोज सोनकर ने मिल कर मरीज दुर्गा शंकर सिंह की अत्याधुनिक विधि से सर्जरी कर उनका सफल ऑपरेशन किया गया। डॉ जी.डी यादव ने बताया कि इस तरह का पहला आपरेशन कानपुर नगर के जीएसवीएम मेडिकल कालेज के हैलट अस्पताल में किया गया।